सोनांचल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में 80 छात्रों को टैबलेट का किया गया वितरण

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। चैत्र नव वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के अवसर पर भारत सरकार द्वारा प्रदत्त 80 छात्रों कों निःशुल्क टैबलेट का वितरण सोनांचल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में किया गया। मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि गणों के कर कमलों द्वारा टैबलेट का वितरण नव वर्ष प्रतिपदा पर किया गया। टैबलेट वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कमलेश मोहन नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्धी ने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण एवं सरकार द्वारा विकास के लिए कराए जा रहे धन आवंटन सहित तकनीकी शिक्षा द्वारा भविष्य संवारने की कामना के साथ नव वर्ष की बधाई ज्ञापित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह ने शिक्षा के उन्नयन के साथ चरित्र निर्माण के लिए युवाओं की अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए गुरु माता-पिता द्वारा बताएं मार्ग पर चलने का छात्रों का आह्वाहन किया।विशिष्ट अतिथि क्रय विक्रय के जिला संयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर राय ने सामरिक एवं विदेश नीति पर सशक्त होते भारत की झलक में सामरिक क्षेत्र में अपने युद्धक मारक क्षमता से युद्ध का रुख मोड़ देने वाले काली की उपलब्धि के साथ-साथ भारत में निर्मित डीआरडीओ आदि द्वारा उन्नत तकनीक के माध्यम से मिसाइल, तोप, युद्धक विमान आदि सहित 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए सरकार की उपलब्धियां के साथ उज्जवल भविष्य की छात्रों के लिए कामना की, भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडेय ने स्मार्ट फोन / टैबलेट के सदुपयोग एवं दुरुपयोग पर प्रकाश डालते हुए नव वर्ष की बधाई छात्रों को दिया। वहीं नगर पंचायत दुद्धी स्वच्छता मिशन के ब्रांड एम्बेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने तकनीकी शिक्षा में दक्षता हासिल कर छात्रों जीवन संवारने हेतू लगन से पढ़ाई कर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। मंचस्थ युवा मोर्चा महामंत्री विकास मद्धेशिया, मण्डल मंत्री अंशुमान राय (एडवोकेट) की उपस्थिति में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्मार्टफोन टैबलेट वितरण कार्यक्रम के संयोजक प्रबंधक वंदना श्रीवास्तव, सह प्रबंधक कौशल पांडेय, अध्यापक गण रोहित पांडेय, प्रांजल श्रीवास्तव, अलका गुप्ता, अस्मिता गोस्वामी सहित सैकड़ो छात्र स्टाफ मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply