शंभू बॉर्डर पर फिर टियर गैस की शेलिंग, इंतजार में किसान, राहुल गांधी ने घायल किसान से की बात

किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के चलते हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर (Shambu Border) जंग का मैदान बना हुआ है. आंदोलन के दूसरे दिन किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. यहां पर बीती रात दो बजे तक पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले दागे गए. फिर बुधवार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर पुलिस ने फिर टियर गैस (Tear Gas) की शैलिंग की.  फिलहाल, शंभु बॉर्डर पर डटे किसानों (Farmers) को आगे ना बढ़ने की हिदायत दी गई है और किसान नेता सरवन सिंह पंढेर प्रैस कॉन्फ्रेंस की है और आगे की रणणीति के बाद ही दिल्ली कूच करेंगे. फिलहाल, किसान शंभू बॉर्डर पर रुके हुए हैं और अपने किसान नेताओं के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को किसान  शंभु बॉर्डर पर ही रुक गए और यहां पर उन्होंने खाना पानी किया. यहां पर किसानों ने सुबह चाय औऱ नाश्ता भी किया. इस दौरान बुधवार सुबह पंजाबी गायक रेशम सिंह अनमोल भी शंभु बॉर्डर  पहुंचे और किसानों से बातचीत की. उन्होंने मौके पर एक क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर की रिपेएरिंग पर आने वाले खर्च के वहन का ऐलान किया. फिलहाल, वह पहले पंजाबी गायक हैं, जो इस बार किसान आंदोलन के समर्थन में शंभु बॉर्डर पहुंचे

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने राजपूरा में अस्पताल में भर्ती एक घायल किसान से फोन के जरिये बात की. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने किसान की बात राहुल से करवाई. इस दौरान किसान ने बताया कि उसे छर्रे लगे हैं. आंख के पास चोट आई है. घायल किसान ने बताया कि वह फौज से रिटायर हैं. राहुल गांधी ने इस दौरान किसान से कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है.

क्या बोले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री

पंजाब के सेहत मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने न्यूज18  से बातचीत में कहा कि सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि  शंभू बॉर्डर के पास राजपुरा के राजेंद्र हॉस्पिटल में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैयार है. सभी को हिदायतें दी गई हैं कि बेड्स और दवाइओं का पूरा इंतजाम रखा जाए. वहां, पर 2 दर्जन से भी ज्यादा किसान पहुंचे है और उनका इलाज चल रहा है. मंत्री ने कहा कि  हम किसानों को मेडिकल के लिए अच्छी सुविधा और किसानों के साथ हमेशा खड़े हैं. मंत्री ने बताया कि वह राजपुरा जा रहे हैं.और घायल उपचाराधीन किसानों से मुलाकात करेंगे