अपराधी ने स्टूडियो संचालक का दिन दहाड़े गोली मारकर की हत्या

फुलचांद पारित, समाज जागरण, संवाददाता

चांडिल : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। दो युवक एक बाइक पर सवार होकर कल्पना स्टूडियो पहुंचे, जहां उन्होंने स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई से बातचीत की और फोटो खिंचवाने के लिए उनके साथ अंदर गए। इसके बाद, उन्होंने दिलीप गोराई को गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से बाहर निकलकर बाइक स्टार्ट कर भाग गई।

यह घटना सोमवार के दिन लगभग 11 बजे के आसपास हुई। सीसीटीवी फुटेज में यह सारी घटना साफ-साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिलीप गोराई को टीएमएच हॉस्पिटल भेजा, जहां चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अनुमंडल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

हत्या के कारणों का खुलासा नहीं

फिलहाल हत्या के पीछे कारण स्पस्ट नहीं हो सके है पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। चांडिल थाना प्रभारी ने कहा है की जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

घटना के कारण इलाके मे दहशत का माहौल

घटना के बाद इलाके मे दहशत फैल गई है।स्थानीय लोग घटना के पीछे का कारण जानने को लेकर चिंतित है।

Leave a Reply