ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी।
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। तेजस्वी संगठन न्यास राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया इमलीपुर कर्मा ब्लॉक घोरावल सोनभद्र में तेजस्वी संगठन के विस्तार एवं कार्यों के लिए राष्ट्रीय चिंतन मनन किया गया एवं श्रीमान राकेश कुमार पांडेय,श्रीमान सुरेंद्र कुमार एवं श्रीमान वीरेंद्र कुमार जी को बोर्ड आफ ट्रस्ट का सदस्य मनोनीत किया गया एवं तेजस्वी संगठन द्वारा संचालित तेजस्वी किसान मार्ट का जनपदीय स्टोर इमलीपुरा फुलवारी मौकरसिम घोरावल सोनभद्र में 18 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को शुभ शुभारंभ करना सुनिश्चित किया गया। तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर संचालक के रूप में श्रीमान सुरेंद्र कुमार एवं सहसंचालक के रूप में श्रीमान राकेश कुमार पांडेय एवं श्रीमान वीरेंद्र कुमार को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया एवं तेजस्वी संगठन द्वारा किसानों के उत्थान के लिए जनपद में तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर के माध्यम से किसानों के उत्पाद की सीधी खरीदी प्रारंभ की जाएगी एवं किसानों को उचित मूल्य दिलाने की मुहिम में तेजस्वी किसान मार्ट सदैव कार्यरत होगा तेजस्वी संगठन न्यास के संस्थापक इंजीनियर प्रकाश पांडेय द्वारा बताया गया कि 3 दिसंबर 2024 को मुजफ्फरपुर बिहार में देश का पहला स्टोर प्रारंभ किया जा चुका है एवं सोनभद्र जनपद में दूसरा स्टोर होगा इसी क्रम में मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में पश्चिम बंगाल में तीसरा स्टोर का 16 शुभारंभ करने की तैयारी जोरों से चल रही है तेजस्वी किसान मार्ट अगले 6 महीने में लगभग एक दर्जन प्रदेशों मैं तेजस्वी किसान मार्ट स्टोर संचालित करने के लिए अग्रसर है तेजस्वी किसान मार्ट का मूल उद्देश्य किसने किसान उत्पादक कंपनियां के बेहतर भविष्य हेतु कार्य करना जिससे कि भविष्य में किसने के उत्पाद का मूल्य किसान स्वयं निर्धारित कर सके एवं उत्पादक से उपभोक्ता तक के सफर में किसान सीधा किसान उत्पादक कंपनी के माध्यम से अपने उत्पाद को उपभोक्ता तक पहुंचाने में सफल हो सके।
प्रमुख उपस्थित बालेंद्र कुमार सिंह राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य तेजस्वी संगठन, प्रीतम सिंह, सुरेंद्र कुमार, राकेश पांडेय, वीरेंद्र कुमार इत्यादि प्रमुख उपस्थित रहे।