तेंदुए के अवशेष से रुपए की झड़ती कराते पांच आरोपी गिरफ्तार



(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)

बालाघाट।अंधविश्वास व चंद रुपयों के खातिर कुछ धन पिपासु व्यक्तियों की वजह से बेजुबान जानवरों की शामत आ गयी है जिससे आये दिन बालाघाट की शान कहे जाने वाले बाघ और तेंदुए का अवैध शिकार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार वारासिवनी वनपरिक्षेञ के भांडी से तेंदुए के अवशेष से रुपए की झड़ती करने के फिराक में घूम रहे पांच लोगों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा।उच्चाधिकारियों के निर्देश व वनपरिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर उडनदस्ता व वनविभाग की टीम ने घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से तेंदुए का अवशेष जप्तकर वन अधिनियम के तहत क्रमांक नंबर 2740/29 मामला दर्ज कर सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और अपने अन्य साथियों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दिया है जिनकी धरपकड़ के लिए वन विभाग की टीम रवाना हो गई है।
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त वन्य प्राणी के पंजे रामसिंह वल्द मोहरलाल उइके साकिन कातोली द्वारा अन्य तीन आरोपियो पुनाराम वल्द कंसलाल नेवारे साकिन भांडी, टेकचन्द वल्द मयाराम धोबी साकिन भांडी एवं संतोष वल्द सुरेश दुबे साकिन आलेझरी को दिया गया था। पूछताछ मे यह भी पता चला कि उक्त तेंदुआ का शिकार उत्तर सामान्य वनमण्डल बालाघाट के दक्षिण लामटा सामान्य परिक्षेत्र के बीट खामी भाग एक में किया गया था। मौके से उसके अवशेष प्राप्त किये गये। धन लाभ की इच्छा से अन्य तीन आरोपियो को वितरित किया गया।अभी कुछ दिन पहले ही बाघ की मूंछव अन्य अवशेष सहित एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी व अन्य को गिरफ्तार किया गया था अभी उक्त मामला ठंडा भी नही हुआ था कि धन की लालसा के चलते वन्यजीव तेंदुए के अवशेषों के साथ पांच आरोपियों को धर दबोचा।चूंकि मामला सामान्य वनपरिक्षेञ लामता का था इस कारण इस मामले को वनपरिक्षेञ लामता के सुपुर्द किया गया।

इनका रहा योगदान…..

मुख्य वन संरक्षक महोदय नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार वनमण्डल अधिकारी दक्षिण सामान्य वनमण्डल एवं वनमण्डल अधिकारी उत्तर सामान्य वनमण्डल बालाघाट के मार्गदर्शन में उपवनमंडलाधिकारी, बालाघाट (सामान्य) अमित उपवनमंडलाधिकारी महोदय, उकवा (सामान्य) वनमण्डल बालाघाट प्रशांत साकरे के आदेशानुसार धर्मेन्द्र बिसेन वनक्षेत्रपाल, प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट के मार्गदर्शन में शिशुपाल गनवीर वनपाल, नरेंद्र कुमार शेन्डे, विजयभान नागेश्वर, सौरभ यादव, दिलीप पालेवार वनरक्षक तथा बालाघाट सामान्य का अमला अनिल तिवारी, लुकेन्द बिसेन, प्रकाश साहू एवं दक्षिण लामटा सामान्य का सौरभ शरणागत वन परिक्षेत्र अधिकारी, देवांशु कुमार वनरक्षक, रेखा भलावे वनपाल,दिशा दमाहे वनरक्षक, द्वारा कार्यवाही की गई।