गांव मजरो में भी स्वच्छता अभियान की किरणें बिखरने लगी हैं


नांदी ग्राम पंचायत में प्रधान और सचिव के द्वारा रखाऐ
गए कूड़ेदान

संजय मिश्रा दैनिक समाज जागरण जिला ब्यूरो चित्रकूट

केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की किरण अब गांव और मजरो में भी देखने को मिलने लगी हैं आपको बताते चलें कि जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक के नांदी ग्राम पंचायत मैं पहली बार गांव मोहल्लों में कूड़ेदान रखे देखने को मिले हैं प्रधान और सचिव के द्वारा गांव के स्वच्छता अभियान के लिए उठाया गया कदम सराहनीय है नांदी ग्राम पंचायत में पहाड़ी ब्लॉक के द्वारा 10 कूड़ेदान मुहैया कराए गए हैं जबकि नांदी ग्राम पंचायत में 5 मजरे प्रसिद्ध हनुमान जी आश्रम एवं 5 स्कूल और एक कालेज को देखते हुए कूड़ेदानो की संख्या बहुत कम है गांव निवासियों का कहना है कि ग्राम पंचायत में कम से कम 25 से 30 कूड़ेदान नांदी ग्राम पंचायत को सरकार और प्रशासन को मुहैया कराना चाहिए जिससे एक एक कूड़ेदान पांच मजरो और 5 विद्यालयों तथा एक हनुमान जी आश्रम तथा 20 कूड़ेदान गांव के लिए होने चाहिए जिससे गांव में किसी भी जगह गंदगी और कूड़े के ढेर ना लगे नांदी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी छेदीलाल और छोटेलाल के द्वारा 6 मई को 4 स्थानों में कूड़ेदान रखे गए हैं और शेष 6 कूड़ेदान 7 मई को रखे जाएंगे सफाई कर्मी छेदीलाल द्वारा बताया गया की कामता प्रसाद दीक्षित संतू नामदेव संजय मिश्रा और पप्पू तिवारी के घर के पास रखे गए हैं और 7 मई को हरिजन बस्ती पिछड़ा वर्ग बस्ती गोकुल पुर मजरा हनुमान जी आश्रम कृष्ण कुमार तिवारी और बालमुकुंद मिश्रा घर के पास रखे जाएंगे सफाई कर्मी द्वारा आगे बताया गया कि गांव में कूड़ेदान का रखरखाव ग्राम प्रधान उर्मिला वर्मा और ग्राम विकास अधिकारी लोकेश सिंह के दिशा निर्देश में किया जा रहा है गांव के लोगों ने कार्य को सराहनीय बताते हुए शासन प्रशासन से नांदी ग्राम पंचायत में 20 कूड़ेदान और मुहैया कराने की मांग की है जिससे नांदी ग्राम पंचायत स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक आदर्श गांव बन सके