फ्लोरेसेंस एकैडमी हाई स्कूल सुल्ताना में दसवीं के छात्राओं को विदाई दी गई l मुख्य

अतिथि शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय कोर्रा के प्राचार्य मोहित मनोहर शामिल होकर विदाई लेने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l इस अवसर पर विद्यालय में बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए l जिसमें विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दिए l विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद खालिद ने बताया कि यह विद्यालय 20 वर्षों से संचालित है तथा छात्र-छात्राओं द्वारा लगातार शत प्रतिशत रिजल्ट दिया जा रहा है l इसी विद्यालय की पढ़ने वाली रितिका कुमारी इंटर साइंस में द्वितीय टॉपर बनी l मोहम्मद खालिद ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की 10 फरवरी से 31 मार्च तक विद्यालय में निशुल्क नामांकन होगा l इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले शिक्षक गण सौरभ कुमार गुप्ता, शाहबाज अंसारी, प्रमोद कुमार, द्वारिका पांडे, मोहम्मद आसिफ, गजाला परवीन, जिन्नत प्रवीण, जेबा परवीन, मोहम्मद अफजल, खुशी परवीन, गजाला परवीन का योगदान सराहनीय रहा l

Leave a Reply