पटना जिले के पालीगंज में चोरों का आतंक, एक ही रात दो समरसेबलो की चोरी

पुलिस पहुंचने की आशंका पाकर मोटर फेंक भागा चोर

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ बीते रात शनिवार को पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत खिरिमोड थाना क्षेत्र के पतौना गांव में चोरो का आतंक देखने को मिली। जहां एक ही रात चोरों ने तीन स्मरसेबलो की चोरी कर लिया। उसी दौरान वाहन आते देख चोरों ने पुलिस पहुंचने की आशंका पाकर एक पम्प सेट का मोटर सड़क किनारे फेंककर भाग निकला।
इस सम्बंध में पतौना गांव के पीड़ित सामाजिक कार्यकर्ता सह पालीगंज के वरिष्ठ सह प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने बताया कि मैं मूल रूप से पतौना गांव के निवासी हूँ। मेरे गांव से होकर नौ नम्बर सोन नहर गुजरती है। जिसमे ससमय पानी नही रहने के कारण अपने खेतों की सिंचाई के लिए किसानों द्वारा लाखों रुपये खर्च कर कई समरसेबल पम्प सेट लगाया गया है। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने डाँ. श्यामनन्दन शर्मा का समरसेबल से मोटर चोरी कर लिया। वही गांव के ही योगेंद्र सिंह का भी समरसेबल चुराने का प्रयास किया गया। लेकिन जब सफलता नही मिली तो उसे बर्वाद कर छोड़ दिया। जहां से भागने के दौरान चोरों की नजर एक वाहन की लाइट पर पड़ी। उन चोरों ने पुलिस पहुँचने की आशंका समझकर एक अन्य पम्प सेट का मोटर सड़क किनारे फेंककर भाग निकला। वही किसान नेता, सामाजिक कार्यकर्ता सह वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने कहा कि सरकारी सिंचाई तंत्र जैसे नहरों की पानी तथा नलकुपे भी समय पर फेल हो जाती है। जब किसान निजी व्यवस्था करते है तो उसकी भी चोरी कर ली जा रही है। अब किसानों को भी शुरक्षा देने में असफल दिखाई दे रही है जो काफी दुर्भाग्य तथा शर्मनाक की बात है।
ज्ञात हो कि इस प्रकार की चोरी की घटना से किसानों के बीच काफी नाराजगी है। किसानों का कहना है कि हम किसान खून पसीना एक कर खेतो में अन्न उपजाते है। इस चोरों के डर से पम्प सेटों को लोहे के बक्से में बन्द कर रखते है। लेकिन चोरों द्वारा उसे भी चोरी कर हमसभी को परेशान किया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा इन चोरों पर लगाम कसने के लिए ठोस कदम उठानी चाहिए।

Leave a Reply