*थाना से इन्साफ नहीं देख भूमि विवाद को लेकर बांका डीसीएलआर जाने की तैयारी*


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
बांका/चांदन/आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चांदवारी पंचायत अंतर्गत हिरारायडीह गांव के लालधारी शर्मा पिता मिट्ठू शर्मा विगत कई महीनों से आनंदपुर ओपी थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार शिविर अपनी फरियाद दायर कर न्याय दिलाने की मांग किया था। जहां विवादित भूमि मामला को लेकर राजस्व पदाधिकारी आरती भूषण एवं ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने फरियादि पिड़ित लालधारी शर्मा को न्याय हेतु मामले को निष्पादन कर विवादास्पद भूमि पर धारा 144 का मामला दर्ज कर सक्षम न्यायालय हेतु निर्देशित कर दिया है।

जिसे लेकर पिड़ित लालधारी शर्मा ने बताया कि गांव के ही राजपूत वंशज जमीन दाता स्वर्गीय गंगा सिंह के पुत्र सोमनाथ सिंह व पुत्री उर्मिला देवी द्वारा पिता एवं उनके माता गुजर जाने के बाद उनके हिस्सा कि खाता संख्या 228 खसरा संख्या 7952/3131 भूमि रकवा लगभग 30 डिसमिल से एक चोथाई हिस्सा साढ़े सात डिसमिल परती जमीन खरीदी दिनांक 13/03/2018 को लिया था। जिसका जमाबंदी स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह के नाम से चल रहा है। सरगी लक्ष्मण सिंह के 2 पुत्र थे फिर दोनों मेंं दो दो पुत्र कुल चार अंश बटवारा अंकित है जिसमें से एक हिस्सेदार स्वर्गीय गंगा सिंह के दोनों पत्नी गुजर जाने के बाद उनके हिस्से की जमीन दोनों सौतेले भाई बहन से जमीन खरीद लिया। तत्पश्चात लेखाकारी के अन्य हिस्सेदार ने चोरी-छिपे हिस्से से अधिक जमीन बेच दिया। जिससे मेरा खरीदा जमीन कम पड़ गया है। जिसको लेकर हम दोनों केवल दार में आपसी समझौता को लेकर आनंदपुर ओपी थाना परिसर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया। जहां से आज तक कोई इंसाफ नहीं मिल पाया। इस बीच अन्य केवाला दार टोप लाल शर्मा पिता स्वर्गीय द्वारिका शर्मा निर्मला देवी पति अशोक सिंह आदि ने विवादित भूमि पर हुए 144 का कानून की अवहेलना करते हुए बा जबरन कब्जा करने की नियत से मेरे जमीन पर घर निर्माण शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी आनंदपुर ओपी में देने पर भी कोई न्याय नहीं मिला है। हमें अंदेशा है कि खरीदी किए गए जमीन पर जाने से उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा अप्रिय घटना का अंजाम दे सकता है। मौके पर जमीन के हिस्सेदार रीना देवी पति गुलाब सिंह पंचायत सचिव विशन देवदास आदि ग्रामीण मौजूद थे।