राहुल कुमार गुप्ता,संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़: प्रखंड के हॉस्पिटल चौक में स्थित विवेकानंद सेवा आश्रम परिसर में श्री रामकृष्ण परमहंस की 189वीं जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आश्रम परिसर में स्थित मंदिर में श्री रामकृष्ण देव की विशेष पूजा अर्चना की गई तथा पूजा अर्चना के पश्चात जन कल्याण के लिए हवन भी किया गया। इसके पश्चात रामकृष्ण वचनामृत का पाठ किया गया।इस शुभ अवसर पर संध्या समय विशेष आरती एवं भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर आश्रम के सचिव यशवंत मिश्रा ने बताया द्वापर युग में भगवान राम, त्रेता युग में कृष्ण और कलयुग में श्री रामकृष्ण भगवान का अवतार हुआ। यह सभी भगवान विष्णु के अवतार हैं l उन्होंने यह भी बताया कि इस मंदिर की स्थापना स्वर्गीय गजानन मिश्र के द्वारा 2000 ईस्वी में की गई थी। इसके साथ विष्णुगढ़ उच्च विद्यालय की भी स्थापना स्वर्गीय मिश्रा जी ने की थी जो आज पूरे प्रखंड में अपने शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रहा है। कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका उमा सोनी, देवेश कुमार, आयुष कुमार, पीयूष कुमार,ममता मिस, डॉ. थानेश्वर महतो, भाजपा कार्यकर्ता सुनील कुमार अकेला,निरंजन मिश्रा सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं,शिक्षकगण एवं अभिभावकगण मौजूद थे।