महाराज जरासंध की 5225वीं जयंती समारोह,औरंगाबाद जिला मुख्यालय के तेलिया पोखर में मनाई गई ।

दैनिक समाज जागरण, अनिल कुमार मिश्र ,ब्यूरो चीफ औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार ) 4 नवंबर 2022 :- मगध सम्राट जरासंध महाराज की जयंती समारोह गुरुवार को औरंगाबाद शहर के तेलिया पोखर स्थित जरासंध भवन में मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता कुटूम्बा प्रखंड़ प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने किया। जयंती के उपरांत बैठक आयोजित की गई जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित महासभा के प्रखंड कमिटी एवं जिला कमिटी का चुनाव दिनांक 11 दिसंबर को कराने का निर्णय लिया गया। चुनाव का स्थान जरासंध भवन तेलिया पोखर में होगा। वहीं तेलिया पोखर स्थित जरासंध भवन में धर्मशाला का निर्माण चुनाव के तुरंत बाद 25 लाख की लागत से करवाने का निर्णय लिया गया।
प्रखंड़ प्रमुख ने कहा कि महाराज जरासंध की 5225वीं जयंती मनाई गई। कहा कि महाराज जरासंध मगध पर काफी समय तक राज्य किए। वे प्रतापी राजा थे। इस मौके पर,
उपेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा चंद्रवंशी, शिवम चंद्रवंशी, विकास कुमार चंद्रवंशी, रविकांत कुमार चंद्रवंशी, धनंजय कुमार, आकाश कुमार, भयंकर चंद्रवंशी, कुटुंबा प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, जदयू उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी, मनोज कुमार सिंह, बीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, विकास कुमार, सोनू कुमार, धर्मंद्र कुमार, अक्षय कुमार चंद्रवंशी, राज कुमार चंद्रवंशी, मुन्ना सिंह चंद्रवंशी, रंधीर चंद्रवंशी, देव कुमार, रामाशीष सिंह, भयंकर चंद्रवंशी सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।