अंधविश्वास,भाग्य ,नशा छोड़ निषाद सामाज को अपने कर्म पर ध्यान देने की जरूरत: गणेश कुमार ।

दैनिक सामाज जागरण: देवमुनी कुमार, पीरपैंती भागलपुर



शुक्रवार को संस्था के कार्यालय नारंग निकेतन मजिस्ट्रेट कॉलोनी पटना में संस्था के अध्यक्ष गणेश कुमार ने संस्था के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की इस बैठक में उन्होंने कहा कि
बिन्द, बेलदार, नोनिया, केवट, सहित सभी निषाद सामाज को अंधविश्वास, नशा , भाग्य एवं भगवान पर विश्वास नहीं कर अपने कर्म एवं परिश्रम पर विश्वास करने, की जरूरत है साथ ही सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनैतिक क्षेत्रों में विकास के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई
5 फरवरी 2023 को गांधी मैदान पटना में बिन्द-बेलदार चेतना दिवस विशाल सम्मेलन कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए जागरूकता अभियान चलाने हेतु जिला वार भ्रमण कार्यक्रम बनाया गया
सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री, मीडिया प्रभारी, को दिशा निर्देश दिए गए वे अपने अपने जिला में रूट चार्ट बनाकर भ्रमणदल के सदस्यों को भ्रमण कराएं । तथा प्रत्येक जिला/अनुमंडल मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया जाय । 11•11•2022 को महात्मा गांधी जी की कर्म भूमि पश्चिम चम्पारण, बगहा से भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा । जिसमें प्रदेश के कई बुद्धि जीवी व्यक्ति भी शामिल होंगे ।