दारुल उलूम कादरिया नूरिया बघांडू का वार्षिकोत्सव एवं दीक्षांत समारोह सम्पन्न

दैनिक समाज जागरण
संवाददाता आनंद कुमार

दीक्षांत समारोह में 35 विद्यार्थियों को मिली आलिम, हाफिज व कारी की उपाधि

दुद्धी सोनभद्र । दारुल उलूम कादरिया नूरिया बघाडू में रविवार को दीक्षान्त समारोह का आयोजन सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि सांसद छोटेलाल खरवार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मदरसा में कई राज्य के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। सभी छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। छात्रों को बहुत कम सुविधाएं मिल रही है। हमारी पार्टी की सरकार होती तो महाविद्यालय में अन्य सुविधाएं दी जाती। हमारा प्रयास है कि इस विद्यालय का कायाकल्प करें। कालेज परिसर में स्ट्रीट हाई मास्क लाइट की सुविधा दी जाएगी। विद्यालय प्रबंधन के साथ बैठक कर कायाकल्प भी किया जाएगा। पूर्व चेयरमैन चुर्क जिला महासचिव मो0 सईद कुरैशी ने विद्यालय प्रबंधन को कायाकल्प करने की बात कही।
मुख्य वक्ता शहर-ए-काजी प्रयागराज मौलाना मुफ्ती मुजाहिद हुसैन रिजवी ने कहा कि इस्लाम किसी भी तालीम को हासिल करने से मनाही नहीं करता है। इस्लाम हर भाषा और हर इल्म सीखने के लिए प्रेरित करता है। इल्म सीखना हर मुसलमान औरत मर्द पर फर्ज है। फैजाबाद के मौलाना मुखतारुल हसन, कोलकाता से ताज औरंगाबादी, मुबारकपुर अजीजे मिल्लत, रावर्ट्सगंज हिफाजत अली वक्ताओं ने अपनी तकरीर किया। दुद्धी इलाके के लिए खास तौर पर किए जाने वाले हुजूर नसीर ए मिल्लत के कारनामों को सराहा। कहा कि अच्छी सोहबत इंसान को बुलंद मकाम अता फरमाती है। उसमें भी मौलाना, उस्ताद, ओलमा की अहमियत दुनियाबी तौर पर सर्वोपरी है। इसलिए हमें चाहिए कि हम नेक लोगों से ही मेलजोल रखें ताकि उनके फैज से हम भी नेक बन जाएं। दीक्षांत समारोह में कुल 35 अध्ययनरत छात्रों की दस्तारबंदी की गई। कार्यक्रम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कादरिया तालीमी ग्रुप के संस्थापक हजरत नसीर ए मिल्लत ने किया। कार्यक्रम का संचालन हसन फैजी साहब डॉल्टनगंज ने किया। इस अवसर पर मदरसे के उप संस्थापक हाफिज मसऊद रजा, मौलाना अध्यक्ष हाजी फकीर अली, प्रबंधक मो0 हसनैन, कौनन अली, कारी उस्मान, सईद अनवर, अनवार अहमद, एनुल हक्क, मौलाना नजीरूल कादरी, प्रधानाचार्य महमूद आलम, कमालुद्दीन, सादिक हुसैन, पीर मुहम्मद, अविनाश यादव, हरिहर यादव, परमेश्वर यादव, इरसाद अली सहित हजारों लोग उपस्थित थे।