वो इलाका जहां, अपनी ही चाल से चेक-मेट हुआ चीन

चीन को दक्षिण चीन सागर में अपनी आक्रामक नीतियों की कीमत चुकानी पड़ रही है. दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री मार्गों में शुमार दक्षिण चीन सागर के एक बड़े इलाके पर चीन का वर्चस्व लगभग खत्म हो गया है. यह वही इलाका है, जिस पर चीन लंबे समय से दावा करता रहा है. फिलीपींस ने चीन को सबक सिखा दिया है

दरअसल फिलीपींस ने चीनी ग्रे जोन रणनीति के बावजूद 2012 के बाद पहली बार स्कारबोरो शोल के आसपास नियमित पेट्रोलिंग कर रहा है. और इसके आसपास के इलाकों से खनिज संपदा का अवैध खनन कर रहा है. कुछ दिनों पहले चीन के तटरक्षक बल के जहाजों ने विवादित दक्षिण चीन सागर के तट पर फिलीपींस के जहाजों को रोका है

कई बार टकराव

ये पहला मौका नहीं था कि जब चीन दक्षिण चीन सागर में अपनी दादागिरी न दिखाई हो. लेकिन हर बार उसे दूसरे देशों के साथ संघर्ष ही करना पड़ा है. इससे पहले साल 2023 में अक्टूबर के महीने चीनी जहाज सेकंड थॉमस के आसपास फिलीपीन के जहाजों से दो बार टकराए. 

दो महीने बाद एक और टक्कर हुई, इस बार फिलीपींस के चीफ ऑफ स्टाफ रोमियो ब्राउनर को ले जा रहा एक फिलीपीन जहाज को चीनी तटरक्षक के जहाज ने टक्कर मारी थी. हांलाकि फिलीपींस ने भी इसका करारा जवाब दिया था.