बीईओ ने अभिभावकों से की नामांकन कराने की अपील, खुद कराया बच्चों का प्रवेशस्कूल चलो अभियान के तहत निकाली

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय जमापुर में स्कूल चलो अभियान की सफलता व जागरूकता के लिए संगोष्ठी का अयोजन किया। जिसमें अभिभावकों को परिषदीय विद्यालयों में मिलने वाली सुविधा के बाबत जानकारी दी गई।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बीईओ विनोद कुमार मिश्रा ने कहाकि स्कूलों में मिलने वाली सुविधा के साथ पढ़ाई का भी लाभ बच्चों के माध्यम उठाने की जरूरत है। उन्होंने अभिभावकों व शिक्षकों से अधिकाधिक संख्या में बच्चों के नामांकन कराने पर जोर दिया। इसके पूर्व बीईओ विनोद कुमार मिश्रा और जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह बिन्नी ने शासन द्वारा प्रदत्त निशुल्क पुस्तक का वितरण कराने के साथ अपने तरफ से सभी 125 छात्र छात्राओं को स्टेशनरी का वितरण किया। ततपश्चात स्कूल चलो अभियान के तहत हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बीईओ ने दो नवप्रवेशी छात्रों का प्रवेश भी किया।
इसके अलावा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय करखियाव तथा प्राथमिक विद्यालय पिंडरा प्रथम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा के प्रति अभिभावकों और छात्रो को जागरूक किया गया। इसके अलावा क्षेत्र के रमईपट्टी, थानारामपुर, पिंडरा, हथिवार, रामनगर, शाहपुर, पतिराजपुर, सरहद, प्रसादपुर, हिवरनपुर, सुरही, रोह, गरखड़ा, बरवा, जमालपुर, रसूलपुर समेत दो दर्जन से अधिक प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक के साथ कम्पोजिट विद्यालयों में स्कूल चलों अभियान के तहत रैली निकाली गई।

Leave a Reply