समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
स्थानीय विकास खण्ड के भानपुर गांव निवासिनी व प्राथमिक विद्यालय भानपुर में तैनात शिक्षामित्र शीला देवी की कैंसर बीमारी के चलते निधन गत दिनों हो गया था। उसी क्रम में गुरुवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भानपुर संकुल के शिक्षक मृत शिक्षामित्र के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद की। इस दौरान शिक्षक संकुल सन्तोष मौर्य, सुरेंद्र प्रताप, सन्तोष यादव, अमित कुमार, अनिल राजभर,सुनील कुमार, शरद कुमार, उषा रानी, शिवकुमारी, वर्तिका सिंह, विजय प्रताप समेत अनेक शिक्षक रहे।