कुत्ते को बचाने मे बाईक सवार व्यक्ति की गिर कर मौत

अरुण पांडेय (गुरूजी) दैनिक सामाज जागरण

घोरावल/ सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भरकना गांव में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक दिनेश शर्मा भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बताया गया कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लीलवाही गांव निवासी दिनेश शर्मा (50) पुत्र गंगाराम शर्मा रविवार सुबह शिवद्वार दर्शन करने और घर के लिए दूध लेने के लिए बाइक से निकले थे। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े छह बजे भरकना गांव में एक पुलिया के पास अचानक एक कुत्ता बाइक के सामने आ जाने से दिनेश बाइक समेत अनियंत्रित होकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया। सीएचसी में डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होने पर श्रवण सिंह, सुनील चौबे, अरुण कुमार पांडेय समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। बताया गया कि मृतक दिनेश शर्मा के 3 बेटे हैं। वह लंबे समय से भाजपा के कार्यकर्ता थे। रविवार सुबह वह शिवद्वार मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि रविवार को सुबह भरकना गांव में दिनेश शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनके शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।

Leave a Reply