ओबरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक अज्ञात युवती का शव मिला, पुलिस जाँच में जुटीं।

संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह।
दैनिक समाज जागरण

ओबरा/ सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 10 से ओबरा गांव जाने वाले मार्ग पर एक लगभग 24 वर्षीय युवती की लावारिस हालत में डेड बॉडी पाई गई । इस बावत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि लोगों के अनुसार उक्त युवती दो तीन दिन से इधर उधर घूम रही थी और वह अत्यधिक शराब के नशे में थी उसके हाथ पर माला सुदामा लिखा हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा व मामले की जाँच की जा रही है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय सहित स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद रहे। पुलिस द्वारा मौके पर गांव के लोगों द्वारा शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply