दबंगो ने मेड़बन्धी के दौरान लगे पिलर गिराया

समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
सिंधोरा थाना क्षेत्र के अमौत गांव में एसडीएम के आदेश पर पैमाइश के बाद राजस्व विभाग द्वारा कराए गए मेड़बन्धी को दबंगो ने उखाड़ फेंका। जिसपर पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस को दिए तहरीर में अमौत निवासी अजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि एसडीएम पिंडरा के आदेश पर उसके आराजी नम्बर 1538 व 1539 की पैमाइश 13 दिसम्बर को की गई तथा मेड़बन्धी के साथ पिलर लगाया। लेकिन रविवार को जब खेत की जुताई करने पहुचा तो दबंगो ने उसे खेत जोतने से मना करने के साथ मेड़बन्धी के दौरान लगे पिलर को भी गिरा दिया तथा मना करने पर गाली गलौज के साथ मारपीट के लिए आमादा है।