दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य ने बताया है कि कम्पनी मुंजल आटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेवारी हरियाणा एवं ए0सी0ई0 हार्डवेयर प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद यूपी से कैम्पस इन्टरव्यू हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ के परिसर में दिनांक 04 मार्च 2025 को आ रही है। कैम्पस इन्टरव्यू के अन्तर्गत वेल्डर, फिटर, मशीनिष्ट, टर्नर एवं सभी व्यवसाय के उत्तीर्ण कर चुके प्रशिक्षार्थियों की आवश्यकता है। कम्पनी में केवल युवक (उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष) सम्मिलित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है। कम्पनी अप्रेंटिस के अन्तर्गत 12000-17800 रूपये एवं दूसरी कम्पनी 12000-13000 प्रतिमाह भुगतान करेगी। विस्तृत जानकारी के लिये संस्थान के कैम्पस सेल सत्येन्द्र मौर्य (टीपीओ) एवं अशोक कुमार सहायक (टीपीओ) से सम्पर्क कर सकते है।