दुर्घटनाग्रस्त मे कार क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचा परिवार।

ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील/ दैनिक समाज जागरण

रेणुसागर/ सोनभद्र। थाना क्षेत्र कवुआनाला मोड के पास हुआ कार दुर्घटना कार सवार बाल बाल बचे औडी से शक्तिनगर तरफ जा रहे राख बल्कर ने एक कार को पास लेने के दौरान टक्कर मार दिया जिसमे मोहित तिवारी बिना निवासी सहपरिवार सवार थे मोहित तिवारी बताए की हम रेेलवे स्टेशन से बिना अपने आवास को जा रहे की मेघा कालोनी कवुआ नाला के पास पिछे से आ रहा राख बल्कर ट्रक ओवरटेक किया हमारे कार मे टक्कर मारा जिससे कार मे सवार बच्चे व परिवार डर के शोर मचाने लगे संयोग था किसी को कुछ नही हुआ सभी लोग बाल बाल बच गए घटना स्थल के लोगो द्वारा राख बल्कर ट्रक ड्राईवर को पकड लिया गया।

Leave a Reply