समाज जागरण दीपक सरकार
छतरपुर में ईद उल फितर की धूम देखने को मिल रहा है।
सोमवार को छतरपुर-खाटीन जामा मस्ज़िद के साथ साथ मंदेया,मसिहनी,अर्जुनडीह,मुनकेरी,कारीमाटी,वसनाराज,बचकोमा समेत पूरे प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। खाटीन जामा मस्ज़िद में मुल्क में अमन चैन,खुशहहली,भाईचारगी,हर तरफ हरियाली और खुशी मिले इसके लिए दुआ की गई। वही सभी एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी गई । इसके उपरांत खाटीन में वरिष्ठ पत्रकार असगर हुसैन के घर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ो लोगो ने सेवईयाँ खाया और बुजुर्ग से मिलकर दुआ भी लोग लिए बच्चे ,नवजवान,समेत 80 ,90 साल के बुजुर्ग भी गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दिया।