राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़। समाहरणालय परिसर में शनिवार को हजारीबाग उपायुक्त नैन्सी सहाय के द्वारा डीएमएफटी मद से विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक्स- रे मशीन उपलब्ध कराया।मौके पर उपस्थित विष्णुगढ़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हजारीबाग जिला अंतर्गत कुल सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय जांच हेतु एक्सरे मशीन उपलब्ध करवाई गई है। जिसमे मुख्य रूप से विष्णुगढ़, कटकमसांडी, ईचाक, बड़कागांव, चौपारण, बरकट्ठा एवं चरही के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं। आगे उन्होंने बताया कि यह एक पोर्टेबल एक्सरे मशीन है, जिसमें नई एवं आधुनिक सुविधाएं हैं। अब प्रखंड स्तर पर विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही लोग एक्सरे करवा सकते हैं। यह एक अत्यंत आधुनिक मशीन है जिसकी मदद से महज दो सेकेंड में ही एक्सरे की डिजिटल पिक्चर बनकर तैयार हो जाती है।