Noida: जल्द ठीक करा दिया जायेगा, ग्राम गढी चौखंडी गली न.4 की हालत: इंदू प्रकाश सिंह

ऐसे तो Noida स्मार्ट सिटी है लेकिन क्या नोएडा के गाँव भी स्मार्ट है? कई बार यह सवाल जेहन में उठता है । आखिर कारण क्या है जो स्मार्ट सिटी नोएडा के गाँव आज भी स्मार्ट नही बन पायी है। लेकिन अब वो दिन दूर नही जब नोएडा के गाँव को भी स्मार्ट बनाया जायेगा।

नोए़डा प्राधिकरण में सामान्य प्रशासन अब गाँव को स्मार्ट बनाने को लेकर कमर कस ली है। यही कारण है कि सामान्य प्रशासन के अधिकारी स्वयं अब मौके पर पहुँच कर स्थिति की जायजा लेते है और समाधान करने के लिए समय लेते है। इसी क्रम में आज प्राधिकरण के सामान्य प्रशासन के विशेष अधिकारी श्री इंदू प्रकाश सिंह ने ग्राम गढ़ी चौखंड़ी गली नंबर 4 का जायजा लिया जहाँ पर गली की स्थिति बहुत ही दयनीय मिला। अधिकारी ने जल्द ही उसे ठीक कराने के आश्वासन के साथ लौटे। अगर यह समय से ठीक करा दिया गया तो निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि नोएडा के सेक्टर ही नही अब गाँव भी स्मार्ट होंगे।

गाँव वालों ने तो टवीटर के माध्यम से अभी से धन्यवाद देना शुरु कर दिया । लोगों का कहना है कि कोई तो है जो गाँव के समस्या को भी देखने आया है। अन्यथा यहाँ के प्रतिनिधी तो सिर्फ वोट के समय में आते है।