विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में चालू सत्र 3 वर्षीय डाटा साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स शुरू

रमण किशोर चौबे जिला सवांददाता दैनिक समाज जागरण

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के अंतर्गत संचालित सूचना प्रौद्योगिकी एवं अभियंत्रण विभाग द्वारा आईबीएम के सहयोग से चालू सत्र 2024 से एक नई विधा की शुरुआत की जा रही है। आईबीएम एवं गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में चालू सत्र से 3 वर्षीय डाटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स शुरू होने जा रहा है जिससे इस क्षेत्र के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर कदम से कदम मिलाने का एक अवसर प्राप्त होगा तथा विश्वविद्यालय के छात्रों को एक नई दिशा प्राप्त होगी। संकाय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस कोर्स को इस प्रकार का आकार प्रदान किया गया है जिसमें छात्र विषय से संबंधित दक्षता प्राप्त करेंगे और आईबीएम के विशेषज्ञ शिक्षकों के सानिध्य में उन्हें विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण एवं गतिविधियों में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा जो की संस्थान की दक्षता को विकसित करेगा। उल्लेखनीय है कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों को विशेष प्रकार के अवसर प्रदान किए जाते रहे हैं जिससे कि उनके शैक्षिक समस्याओं का समाधान होता रहे तथा उनकी दक्षता में लगातार वृद्धि होती रहे। विदित हो कि इस प्रकार के कोर्स के आ जाने से तथा संयुक्त वेंचर में काम होने से तकनीकी क्षेत्र में यहां के स्नातक काफी आगे जा सकेंगे एवं आज के वर्तमान परिवेश में प्रतियोगात्मक क्षेत्र को फतह कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *