दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने चौधरी चरण सिंह निरीक्षण गृह का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण गृह के मरम्मत का कार्य योजना बनाकर बेहतर ढंग से सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही गृह को जाने वाली सड़क का भी मरम्मत का कार्य किया जाये, रंगाई-पोताई, साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर की जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये और मरम्मत का कार्य शीघ् प्रारम्भ किया जाये, इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई गृह द्वारा बताया गया कि इस निरीक्षण भवन का निर्माण वर्ष-1916 में कराया गया था और इसका नामकरण चौधरी चरण सिंह के नाम पर 2005 में किया गया था, निरीक्षण गृह व सड़क का मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। इस मौके पर अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग मुशरत मिया, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य कार्मिकगण उपस्थित रहे।