डीएम ने जनता दरबार लगा कर जनसमस्या सुनी और निष्पादन की।

समाज जागरण
नवादा ब्यूरो (धर्म जीत सिन्हा)
नवादा:- उदिता सिंह जिलापदाधिकारी नवादा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के आम जनों की समस्याओं की सुनवाई और निवारण के लिए जनता दरबार आयोजित किये। श्रीमती सिंह जिला पदाधिकारी नवादा ने प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 12ः00 बजे मध्या0 से 02ः00 बजे अप0 तक आम जनता से मिलकर उनके शिकायतों को बड़े धैर्य से सुनें और आधा से अधिक मामले को आॅन स्पाॅट निष्पादन कर दिये। आज जनता दरबार में महिला और पुरूषों की काफी संख्या थी। आज जनता दरवार में पहुंचने वाले परिवादियों की संख्या करीब 119 रही।
आज जन शिकायत से संबंधित सुनवाई में 119 शिकायतकर्ताओं ने अपना आवेदन जिलाधिकारी को निवारण के लिए प्रस्तुत किये। शिकातयतों में सर्वाधिक भूमि विवाद, अतिक्रमण, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, घरेलु झगड़े, जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद से संबंधि तमामले छाये रहे। 10 आवेदक के द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी मैं शिकायत किया थे, लेकिन अबतक कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने अमु अमला एसडीसी को निर्देष दिये कि 10 आवेदन पर त्वरित जाॅच कराना सुनिश्चित करें।
आज जनता दरबार में किरण देवी अपने आवेदन में उल्लेख किया कि राषन कार्ड में नाम छूटने के बाद सही ढ़ंग से राशन नहीं मिलता है। उसके रान कार्ड में 05 व्यक्तियों का नाम है लेकिन एक ही परिवार को राशन मिलता है। जिलाधिकारी ने विधि-सम्मत कार्रवाई करने के लिए एसडीएम रजौली को निर्देश दिये। हृदय नारायण प्रसाद, ग्राम-राजे विगहा, थाना-पकरीबरावां ने कहा कि हमारे जमीन पर दबंग व्यक्ति बल पूर्वक कब्जा करना चाहता है। जिलाधिकारी ने एसडीपीएम और एसडीपीओ को इस भूमि विवाद को शीघ्र ही निवारण करने का निर्देश दिये। नव सृजित प्राथमिक विद्यालय तरहरा पकरीबरावां के बारे में आवेदक ने बताया कि यहां पर कुछ शिक्षक अवैध नियोजित हैं जिसको जाॅच कराकर आवश्यक कार्रवाई किया जाय। जिलाधिकारी ने तत्काल पीजीआरओ एवं डीईओ को आवश्यक जाॅच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिये।
आज की जनता दरवार में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, अमु अमला एसडीसी, राजीव डीआईओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार , सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।इस बातकीजानकारीडीपीआरओ नवादा ने दी है