‘अपना गाँव अपना घर’ का सपना सकारात्मक सोच और त्याग ,लगन से ही सम्भव।

*आइएएस प्रशिक्षु अधिकारियों का हुआ विदाई ।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हर सपना साकार होना सम्भव है जिसके लिए सकारात्मक सोच के साथ त्याग और सच्ची लगन होना जरूरी है। रसूलपुर गाँव के युवा प्रधान ने कड़ी मेहनत और लगन से ‘अपना गाँव अपना घर’ को सवारने का प्रयास किया है। जो लोगों को दिख रहा है। गुरु के आदर्श ,शिक्षा ,संस्कार का असर शिष्य पर दिख रहा है।
उक्त बातें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक संस्थान मंसूरी के प्रशिक्षु अधिकारियों का फील्ड स्टडी एंड रिसर्च प्रोग्राम के तहत पिंडरा विकास खण्ड के रसूलपुर ग्राम पंचायत के मॉडल ग्राम सचिवालय में अपने विदाई समारोह पर व्यक्त किया।
6 सदस्यीय आइएएस प्रशिक्षु का ग्राम प्रधान कैलाश यादव ने अंगवस्त्र, यथार्थ गीता पुस्तक और स्मृति चिह्न भेंटकर कहा कि मेरे गुरु पथिक जी समारोह में बैठे हैं उनके द्वारा दिये गए ज्ञान,संस्कार ,हिम्मत ,लगन ,
संघर्ष और सकारात्मक सोच का असर है कि हमने व्यक्ति ,जन तथा बड़ो का संम्मान करते हुए अपना नैतिक दायित्व निभाया औऱ गाँव को मॉडल गाँव और जनता को अपना पारिवारिक स्नेह प्रदान कर हम उनके बन गए। तीन दिनों में आप लोगो ने जहाँ स्नेह प्रदान की वहीँ हमने अतिथि देवो भवः’ की भावना से सेवा कर कृतार्थ हुआ। हमें पूरी उम्मीद है कि आप सभी अपने हाथों बाटिका में लगाये आम के फल व छाया का आनन्द और बीते दिनों के यादगार पल को एक बार अनुभव करने जरूर आएंगे। ताकि पुनः सेवा का अवसर मिल सके।
पत्रकार के0 एल0 पथिक ने पंचकोशी तीर्थ धाम की महत्ता और काशी प्रवास के फल सहित ग्रामीण शिल्पकार कैलास यादव, सदस्य पन्नेलालन,रामदुलार जैसे युवाओं के संघर्षो तथा व्यक्तिगत जीवन सहित संस्कारों के सीख का परिणाम से परिचित कराया।
प्रशिक्षु आइएएस टीम के उज्ज्वल प्रकाश,विनायक कुमार ,कंचन चौधरी, मान्या चौहान, बनीता प्रकाश व अजय यादव ने लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक संस्थान की ओर से प्रधान को उपहार भेंट की।
विदाई समारोह के दौरान वरिष्ठ पत्रकार के0 एल0 पथिक, नोडल अधिकारी नितिन कुमार राय, प्रधान कैलाश यादव, जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह,ग्रामपंचायत सदस्य पन्नेलाल यादव, सचिव वीरेंद्र कुमार , रामदुलार यादव,विनोद यादव, बुल्लू सोनकर कोटेदार, बन्दना पटेल पंचायत सहायक ,वी0सिंह जेई , सफाई कर्मी जय प्रकाश ,लालबिहारी पटेल,सतीशचन्द ,कांति देवी,हरिश्चंद्र मिश्रा, छेदी विश्वकर्मा,अवधू मिश्रा व धर्मेंद्र जायसवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply