संवाददाता आनंद कुमार.
समाज जागरण.
दुद्धी/ सोनभद्र। सोमवार को सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी सोनभद्र की चुनावी कार्यक्रम घोषित होते ही नई कार्यकारिणी के गठन की कवायद तेज हो गयी. इल्डर कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने सत्र 2025-26 के लिए चुनावी कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा कि चुनाव में सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि सीमित अवधि में निष्पक्ष चुनाव कराना इल्डर कमेटी की प्राथमिकता है. घोषित कार्यक्रम के अनुसार 25 व 26 मार्च को 11 बजे से साायं 4 बजे तक नामांकन पत्रों का वितरण एवं नामांकन किया जाना है. 27 मार्च को दिन 2 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व आपत्ति. जबकि 28 मार्च वापसी. 29 मार्च को वैध प्रत्याशियों की सूची एवं प्रकाशन होगी. 4 अप्रैल को मतदान सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगी. उसी दिन मतदान के बाद मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी. इस दौरान इल्डर कमेटी के समस्त सहायक पदाधिकारी मौजूद रहे।