समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा
सिंधोरा विद्युत उपकेंद्र से सम्बद्ध एक दर्जन गांवों में बुधवार को 7 घण्टे विद्युतापूर्ति ठप रहेगी।
एसडीओ आयर श्रीपति तिवारी ने बताया कि 23 अप्रैल को समय सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक 33 / 11 केवी विद्युत् उपकेंद्र सिंधोरा से निकलने वाले समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर वीसीबी बदलने और मरम्मत कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। जिससे सिंधोरा , जाठी , गड़खरा , दिनदासपुर , मरुई , करेमुआ आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी ।
उक्त कार्य से बेहतर बोल्टेज मिलेगी व कटौती की समस्या से निजात मिलेगी।