परिवार व्यवस्था का क्षरण भारत व भारतीय व्यवस्था का क्षरण है- डा, शुखदेव त्रिपाठी

समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़/प्रयागराज परिवार व्यवस्था का क्षरण भारत और भारतीय संस्कृति का क्षरण है। कुटुंब प्रबोधन प्रयागराज विभाग के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन ज्वाला देवी इंटर कॉलेज गंगापुरी प्रयागराज में संपन्न हुआ सम्मेलन में प्रांत संयोजक डॉक्टर सुखदेव त्रिपाठी क्षेत्र संयोजक अशोक उपाध्याय जी ने अपने विचार व्यक्त किये। डॉक्टर सुखदेव त्रिपाठी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया परिवार व्यवस्था विश्व को भारतवर्ष की अनोखी देन है जो भारतवर्ष के अतिरिक्त अन्य देशों में नहीं मिलती परिवार व्यवस्था मजबूत रहने से देश मजबूत बनेगा भारतीय संस्कृति मजबूत बनेगी और समाज खुशहाल होगा भारतीय संस्कृति के सभी प्रकार के रिश्ते और उनका निर्वहन अमूल्य निधि है । हमारे पूर्वजों ने परिवार व्यवस्था बनाते हुए समाज के सभी आयामों को ध्यान में रखा चाहे सामाजिक समरसता हो चाहे पर्यावरण हो चाहे नागरिक कर्तव्यों का पालन हो परिवार व्यवस्था में सभी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाता है एक परिवार सब की चिंता करते हुए मैं नहीं तू ही का लक्ष्य लेकर के आगे बढ़ता है और यही व्यवस्था व्यक्ति से आगे चलकर समाज राष्ट्र और विश्व स्तर तक ले जाती है और संपूर्ण समाज संपूर्ण विश्व के कल्याण की बात करती है श्री अशोक उपाध्याय जी ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा परिवार ही ऐसी व्यवस्था है जिसमें से राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लिए युवा कार्यकर्ता निकलेंगे जो समाज में अच्छे शिक्षक बनेंगे देश की रक्षा करने वाले सैनिक बनेंगे समाज को।आध्यात्मिक दिशा देने वाले सन्यासी बनेंगे समाज की सुरक्षा करने वाले बनेंगे और समाज का भरण पोषण करने वाले बनेंगे इसलिए परिवार व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए प्रयागराज विभाग के विभिन्न क्षेत्र से कार्यकर्ता व मातृशक्ति बहने इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई और सभी ने आगामी एक वर्ष की योजनाएं सभी के सामने रखी आगे 14 अगस्त अखंड भारत दिवस 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और 29 अगस्त हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया और इस मध्य परिवार मिलन के अनेक प्रकार के कार्यक्रम संपन्न होंगे इस विषय पर गोष्ठी में तय हुआ और अंत में विभाग संयोजक श्री नरेंद्र जी ने काशी से पधारे हुए श्रीमान विनोद जी श्री संजीव जी कौशल दीक्षित जी तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी भाग संयोजक नगर संयोजक टोली के बंधु मातृशक्ति बहने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ।