नवादा में सम्मान पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे, डीएम ने कहा- लक्ष्य पर रखें नजर

नवादा में सम्मान पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे, डीएम ने कहा- लक्ष्य पर रखें नजर
नवादा(का. स.)नवादा के डीएम यश पाल मीणा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में इंटर मीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में टाॅपर्स को बुके, डायरी और शुभकामना संदेश देकर सम्मानित किये।
काॅमर्स में बिहार राज्य में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले विनित सिन्हा के.एल.एस. काॅलेज प्रतिशत 94.4 अंक प्राप्त किया, साईंस, काॅमर्स में प्रदेश स्तर पर चैथे स्थान प्राप्त करने वाले सुधांशु रंजन केएलएस काॅलेज 93.8 % अंक प्राप्त किया।
साईंस टाॅपर में प्रदेश स्तर पर पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले शिव दयाल कुमार रजौली इंटर काॅलेज में 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
सौरभ कुमार साईंस टाॅपर केएलएस काॅलेज ने प्रदेश स्तर पर पहला स्थान 94.4 % प्राप्तांक प्राप्त किया।
जो नवादा से बाहर जाने के कारण इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके।
डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि समय बदल रहा है. दिन-प्रतिदिन स्पर्धाएं और कठिन होती जा रहीं हैं. नई जानकारी से हमेशा अपडेट रहें और लक्ष्य पर निगाह रखें. कड़ी मेहनत का दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. सतही ज्ञान से सफलता नहीं मिल सकती. लक्ष्य पर नजर रखें और कड़ी मेहनत को अपना हथियार बनाएं, लक्ष्य जरूर मिलेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार लाख रूपये शिक्षा ऋण उपलब्ध करायी जा रही है। इसकी सहायता से उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी और आर्थिक समस्या बाधक नहीं बनेगी.इसका लाभ ले और जॉब सरकारी हो या प्राइवेट जो मिले उसे अवश्य करो. प्राइवेट जाॅब में भी अब बेहतर सुविधा और मासिक तनखाह बहुत अच्छा है. उन्होंने विद्यार्थियों को एक-दूसरे को मदद करने का निर्देश दिये। जिले में संचालित पुस्तकालयों के संबंध में फिडबैक दिये।
इस अवसर पर एसडीएम उमेश कुमार भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चैधरी, सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद, मो0 जमाल मुस्तफा डीपीओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।