लेखपाल द्वारा किसान की वसीयत को गलत किया गया था जिसको सुधारा गया

लेखपाल के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश जारी

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो मथुरा

मथुरा। ग्राम फैचरी निवासी सुखराम पुत्र छिद्‌दा की कृषि भूमि मौजा सकना की गाटा संख्या 170 मि० रकवा3.7840 हे० पर दर्ज सह खातेदार की गलत वसीयत क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा दर्ज कर दी गई थी।सुखराम पुत्र छिद्‌दा द्वारा तहसील में आकर शिकायत की गई थी, जिसपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा शिकायत की जांच तहसीलदार सदर को सौंपी गई। जांच तहसीलदार सदर द्वारा की गई। जांच में सुखराम पुत्र छिद्‌दा जीवित पाए गए। सुखराम पुत्र छिद्‌दा की गलत विरासत करने के दोषी लेखपाल रितेश के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्थित की गई तथा प्राथमिकी दर्ज करने हेतु नोटिस दिया गया। तह‌सीलदार द्वारा अपने न्यायालय से त्रुटिपूर्ण वरासत को निरस्त कर पुनः सुखराम पुत्र छिद्‌दा का नाम यथावत दर्ज करने का आदेश पारित कर खतौनी में दर्ज कराकर खतौनी सुखराम को प्रदान की गई।