किन्नरो की आशंका आखिर सच निकला लापता किन्नर की हत्या हो ही गयी

दैनिक समाज जागरण

संतोष कुमार सिंह

संवाददाता मझवां (मीरजापुर)

बड़ी खबर कछवां थाना क्षेत्र से, जहां लगातार तीन दिनों से वाराणसी से कछवां आयी किन्नरो के समूह ने पुलिस से लापता किन्नर चांदनी उर्फ़ चन्दन को लेकर अनहोनी की आशंका को व्यक्त किया था आखिर किन्नरो की आशंका सच में बदल गयी। लापता किन्नर का शव हत्या कर कुएं में फेका गया था जिसे बुधवार को बरामद किया गया। बीते सोमवार की रात में पूजा और तनु नाम की किन्नरो की दर्जनों की संख्या में आयी टोली ने कछवां के एक वार्ड के रहने वाले शहनाज उर्फ उमा बिन्द किन्नर के घर रात मे पहुंचकर लापता किन्नर चांदनी उर्फ चंदन की तलाश किया गया था। किन्नर समाज की पूजा और तनू के मुताबिक,आरोपी और लापता किन्नर के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद कुछ दिन पहले हुआ था उसके बाद वह लापता हो गयी मामले को लेकर मंगलवार की सुबह थाने पर किन्नरो की टोली थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन से मिलकर घटना की तहरीर भी दिए थे,कछवां पुलिस आरोपित के स्वजन को थाने भी बुलाकर पूछताछ भी किये थे ।

पुलिस मामले के तह तक जाती लेकिन इससे पहले ही अगले दिन बुधवार की सुबह कछवां थाना क्षेत्र के बधवां गांव के सीमा पर स्थित मिर्जामुराद थाना जनपद वाराणसी के गांव पिलोरी के एक कुआं में एक व्यक्ति का शव उतराया हुआ दिखा इसकी सूचना लोगो ने कछवां पुलिस को दी वही मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह और फोरेंसिक टीम भी पहुंची और कुआं से शव को बाहर निकला गया और उसकी शिनाख्त करायी गयी तो चांदनी उर्फ चंदन लापता किन्नर का शव निकला। यह देख वाराणसी के किन्नर आक्रोशित और आगबबूला हो उठे और आरोपित कछवां के रहने वाले किन्नर कि गिरफ्तारी की मांग करते हुए कछवां थाने आ गए। जहां से वह पुन वापस बधवां गांव पहुंचे और जाकर सड़क जाम कर दिया स्थानिय पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हे वहां से मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से शव बरामद कि बात बताकर उन्हे मिर्जामुराद थाना वाराणसी भेजा गया जहां किन्नरो ने वहां थाने के सामने हाइवे पर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया इतना ही नही आक्रोशित किन्नर अर्धनग्न होकर तांडव किया इस दौरान वहां के स्थानीय आम जनता ने किन्नरो का विरोध कर दिया और किन्नर और आम जनता के बीच हाथापाई भी हुयी वहीं मामले को शांत कराने के लिये पुलिस को भी हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा किसी तरह मामला शांत हुआ वाराणसी पुलिस के मुताबिक मामले को लेकर कछवां पुलिस इसकी विवेचना कर रही है जबकि मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही आरोपित हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए जुट गयी।

Leave a Reply