खेलकूद से बढ़ता है भाईचारा और सद्भाव :अजय सिंह
चुरहट ।चुरहट विधानसभा के विधायक पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के मुख्य आतिथ्य में चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहनीदेवी स्टेडियम में चुरहट प्रीमियम लीग CPL क्रिकेट टूर्नामेंट सीज़न – 1 का फाइनल मुकाबला नौढ़िया एवं चुरहट के बीच खेला गया।इस दिलचस्प मुकाबले में चुरहट कि टीम विजेता एवं नौढ़िया कि टीम उपविजेता रही।टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया एवं विजेता उपविजेता टीम सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद राशि एवं शील्ड से पुरस्कृत किया गया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा की खेलकूद से आपसी भाईचारा और सद्भाव बढ़ता है। आयोजकों को साधुवाद है कि आपने सीमित संसाधनों में ये आयोजन किया। यह आयोजन निरंतर होता रहे और प्रतिभाओं को अवसर मिलता रहे। ग्रामीण स्तर पर कम संसाधनों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। मैं सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं। विजेता टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हारने वाली टीम को निराश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अगली बार ज्यादा तैयारी और दुगनी ताकत के साथ मैदान पर उतर कर विजेता बनाना है यह लक्ष्य लेकर वह यहां से जाऐ।
नगर परिषद अध्यक्ष मोनिका गुप्ता उपाध्यक्ष अजय पांडे ,भारत सिंह भरत सिंह, राजभान सिंह विधायक प्रतिनिध रतिभान पटेल ,कमलेश्वर सिंह रमाकांत पांडे विजय गुप्त,संजय सिंह संजू सुखनंदन सोनी भैया मोनू खान प्रसून जायसवाल अनूप पांडे विनय गुप्ता सूरत साकेत चंद्रमणि गुप्ता शशांक सिंह जानू प्रिंस गुप्ता उपेंद्र सिंह एवं चुरहट के वरिष्ठ पत्रकार मानिक लाल गुप्ता एवं वसंत लाल गुप्ता मदनलाल गुप्ता एवं चुरहट के आमजन मानस नागरिक एवं काफी संख्या में उपस्थित रहे।