मुरारी झा
दरभंगा जिला के घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के जयदेवपत्ति पंचायत के पडरी गाँव मे खेसारी दोउन करने के दौरान अचानक लगी आग जिसमे विवेक सिंह ,कुंदन सिंह का फसल व घर जल कर हुआ आग को बुझाने के दौरन विवेक सिंह का दाहिना हाथ झुलश गया व कुंदन कुमार सिंह का गाय झुलश गया वही ग्रमीणो के द्वारा आग को अपने काबू में कर लिया गया ।।
वैसे किसी जानमाल की कोई नुकसान नहीं हुआ है