बिजली की आंख मिचौली से जन जीवन हलाकान

बिजली कटौती के करंट के झटके से दौड़ रहे मीटर

बिरसिंहपुर पाली– मध्यप्रदेश सरकार के व्दारा बिजली कटौती पर पूर्ण रोक लगाया जा चुका है लेकिन पाली नगर को इस अघोषित कटौती से कब मुक्ति मिलेगी , कह पाना कठिन दिखाई दे रहा है । हर दिन बिजली की कटौती से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है । वर्तमान युग में जब बिजली जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गयी है और वह सचमुच में जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी जरूरी है,तब मन माफिक कटौती ने आम जन जीवन को बुरी तरह से पीड़ाजनक बना दिया है । हर शाम होने वाली बिजली कटौती सबसे ज्यादा खलने वाली होती है ,जब हर घर में शाम के ज्योति जलाने की आवश्यकता होती है तब बिजली का बेवजह कटना लोगों को सबसे ज्यादा अखरता है । बताया जाता है कि हर दिन की हर घड़ी बिजली कटौती वह भी एक घंटे में पांच से दस बार बिजली का आना जाना नागरिकों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दिया है । बिजली कटौती के झटके से जहां एक ओर लोग अंधेरे के अभिशाप भुगत रहे हैं वही पर बार बार बिजली के झटके से मीटर की रफ्तार क ई गुना बढ़ा देता है ।
बिजली की इस अघोषित कटौती से जहां आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वही पर लोगों को बिजली से चलने वाले रोजगार धंधे चौपट हो रहे हैं ।
मध्यप्रदेश की यशस्वी सरकार बिजली कटौती पर पूर्ण रोक लगाते हुए सरप्लस बिजली होने की बात करती है, वही पर पाली नगर में होने वाली बिजली कटौती सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी है । इस संदर्भ में पाली क्षेत्र में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री से कटौती के संबंध में चर्चा की गयी तो उन्होंने बताया कि बिजली कटौती कदापि नहीं की जा रही यह मेंन्टीनेश सुधार कार्य के लिए बंद की जाती है । तीखे लहजे में कनिष्ठ यंत्री का कहना है कि बिजली में करेंट न होता तो कटौती नहीं की जाती । कनिष्ठ यंत्री जी की बात सही है कि मरम्मत कार्य के लिए बिजली कटौती की जाती है । कनिष्ठ यंत्री जी भले ही इस गोल मटोल जबाब दे बच निकले, लेकिन यह जबाब कुछ अहम सवाल खड़े कर देते है कि यह कैसा मरम्मत कार्य है जो कभी पूरा ही नहीं होता । कनिष्ठ यंत्री जी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी आपकी है , और निर्विबाद रुप से लोगों को बिजली मिले इसके लिए आपके पास रणनीति होनी चाहिए कि मरम्मत कार्य और बिजली आपूर्ति समान रूप से चलतीं रहनी चाहिए । होता यह है कि जिम्मेदार कार्य के नाम पर खानापूर्ति का खेल खेलता है, किसी भी कार्य को गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण लाईनों में खराबी आती है और मरम्मत कार्य के नाम पर बिजली कटौती का दंश नगर को हर दिन,हर क्षण भुगतना पड़ता है ।

Leave a Reply