सप्तदिवसीय श्रीराम कथा का भव्य समापन, भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

संवाददाता आदिवासी सुनील त्रिपाठी। दैनिक समाज जागरण

चोपन/ सोनभद्र। नगर स्थित प्राचीन काली मंदिर प्रांगण में विगत सात दिनों से चल रही श्रीराम कथा का समापन शनिवार को विधिवत रूप से संपन्न हुआ। कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने श्रीराम की महिमा से ओतप्रोत कथा का रसास्वादन किया। कथा वाचक पं. दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने सात दिवसीय प्रवचन में श्रीराम के आदर्श जीवन, मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरूप एवं भक्तों के प्रति उनकी करुणा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने रामचरितमानस के प्रसंगों के माध्यम से समाज में सत्य, प्रेम और सेवा भाव के महत्व को रेखांकित किया वहीं मूख्य यजमान के रूप मनोज चौबे सप्तनिक पूजन अर्चन किये। रविवार को समापन के अवसर पर जय मां काली सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां सर्वप्रथम हवन पूजन किया गया तत्पश्चात नौ कन्याओं को भोजन कराकर भंडारे का शुभारंभ हुआ जिसमें नगर व आस-पास से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य लाभ अर्जित किया। मंदिर प्रांगण में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति, स्थानीय नागरिकों और युवाओं का विशेष योगदान रहा। आयोजकों ने श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों की रूपरेखा साझा की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दिनेश पाण्डेय, संरक्षक सुनील तिवारी, सुनील सिंह, संदीप अग्रवाल, अभिषेक दूबे, सत्य प्रकाश तिवारी, संजय जैन, अशोक सिंघल, पिंटू मिश्रा, दिनेश गिरी, विवेक तिवारी, पन्ना लाल अग्रहरी, विकास कुमार, पं मनीष तिवारी सहित अन्य लोग बाग मौजूद रहे।

Leave a Reply