राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़।रंगों के त्यौहार होली को लेकर माइयां सम्मान योजना से मिली सम्मान राशि ने बाजार में रौनक बढ़ा दी।पिचकारी व रंग गुलाल की दुकान सज गई है।लोगों में होली का खुमार चढ़ने लगा है।विष्णुगढ़ के चौक चौराहों में चहल पहल बढ़ गई है।रंग बिरंगे रंग, गुलाल तरह तरह के मुखौटे दुकानों में बिक रहे है।एक तरफ घर की महिलाएं लजीज व्यंजन बनाने में जुटी हुई थीं तो दूसरी ओर पुरुषों की भीड़ शराब की दुकानों पर देखने को मिली। माइयां योजना के तहत जिनको 7500 मिले वे गदगद दिखे।वही जिनके खाते राशि नहीं मिले जिससे उनकी होली फीकी पड़ गई।