कानपुर में अब तक नहीं बिठूर में मिले नर कंकाल की शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां बिठूर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर मे खेतों के पास पोखर में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। शिनाख्त नहीं हो पाने की दशा में पुलिस उसे पोस्टमार्टम भिजवाने के साथ घटना की जांच में जुटी है। यह नर कंकाल 27 जनवरी को बरामद किया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चौबेपुर थाना क्षेत्र निवासी रंजीत कुरील बैकुंठपुर की सरहद में खेतों गेहूं की फसल को आवारा मवेशियों से रखवाली करने के लिए गया था। तभी टॉर्च की रोशनी में एक नामचीन होटल के पिछले हिस्से से करीब 400 मीटर पीछे एक पोखर में मानव कंकाल दिखाई दिया था।
इसके बाद रंजीत द्वारा दी गई सूचना पर बिठूर दरोगा अटल सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली थी। बताया गया है कि शिनाख्त के प्रयास के साथ ही घटना की जांच लगातार की जा रही है।
अवगत कराते चलने की इसके पहले भी हत्या किए हुए कई शव बरामद किए जा चुके हैं । इनमें से कई की शिनाख्त आज तक नहीं हो पाई है।

Leave a Reply