फरियादियों का पुलिस के ऊपर से उठा विश्वास
बड़वारा: कटनी जिले में कानून व्यवस्था चॉक चौबंद मजबूत होने के दावे के बीच बड़वारा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी,हत्या की घटना पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है खुलेआम चोरों के घूमने से पुलिस के ऊपर से जनता का विश्वास उठने नजर आ रहा है।
दरअसल बड़वारा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनो के भीतर चार बड़ी चोरी की घटना सामने आई है जिसमें अज्ञात चोरों को गिरफ्त में लेने की तो बात दूर पुलिस ने इन मामलों पर एफआईआर तक दर्ज नहीं की है जिसकी वजह से क्षेत्र में चोरों के हौसले और भी बुलंद होते नजर आ रहे हैं उमरिया हनुमान तालाब के समीप अज्ञात बदमाशों ने बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे किसान के साथ हाथापाई करते हुए एक लाख रूपए लेकर नौ दो ग्यारह हो गए थे घटना को बीते हुए दस दिन भी नहीं हुए थे कि जगतपुर उमरिया ग्राम में एक किसान के घर के सामने से ट्रैक्टर वाहन चोरी हो गया वही विलायत कला ग्राम में किराना दुकान के सामने से एक मोटरसाइकिल लेकर चोर फरार हो गया रूपोंध ग्राम में शादी समारोह पर शामिल होने गए समाजसेवी की मोटरसाइकिल देखते ही देखते पार हो गई चारों मामलों पर पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है ना ही चोरों को गिरफ्तार कर पाई है
फरियादी आशाराम राठौर किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे घर के सामने से मेरा ट्रैक्टर वाहन अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया जिसकी शिकायत बड़वारा थाने में करने पहुंचा तो वहां शिकायत के नाम पर आवेदन ले लिया गया और एफआईआर दर्ज नहीं की कई दिनों तक चोरी हुआ ट्रैक्टर वाहन मिलने की उम्मीद से बड़वारा थाने का चक्कर लगाता रहा लेकिन ना तो ट्रैक्टर हाथ लगा नही पक्की एफआईआर किसान अब पुलिस की कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर ट्रैक्टर मिलने की उम्मीद ही छोड़ बैठे है।
पीड़ित दरियाव सिंह जगतपुर उमरिया ग्राम निवासी ने बताया कि बड़वारा सेंट्रल बैंक से में धान का पैसा एक लाख लेकर अपने घर आ रहा था इसी दौरान हनुमान तालाब के समीप अज्ञात बदमाशों ने मेरे साइकिल के टायर पर कपड़े डालकर मुझे गिरा दिया और मेरे पैसे छीन कर भाग खड़े हुए जिसकी शिकायत करने में बड़वारा थाने पहुंचा जहां मुझे एक लिखित आवेदन लिया गया और बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया गया लेकिन महीना बीत गए ना तो पुलिस बदमाशों को पकड़ पाई है ना ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकी है अब तो पुलिस के ऊपर से विश्वास ही खत्म हो चुका है।
इसी प्रकार से राजाराम पटेल झिंझरी ग्राम निवासी ने बताया कि मैं एक शादी समारोह पर शामिल होने रूपोंध ग्राम गया हुआ था वहां से अज्ञात चोरों ने मोरी मोटरसाइकिल चोरी कर भाग निकले जिसकी एफआईआर दर्ज करने में बड़वारा थाने पहुंचा तो वहां मुझे लिखित आवेदन देने के लिए कहा गया और चोर को पकड़ कर मोटरसाइकिल वापस दिलाने का आश्वासन दिया गया लेकिन आज करीब 1 माह से अधिक हो चुका है ना तो मेरी एफआईआर दर्ज की जा रही है ना ही चोरों को गिरफ्त में लिया जा रहा है ना तो अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। फरियादी बसंत सिंह टिकरिया ग्राम निवासी ने बताया कि विलायत कला दादरी मोड़ से दिनदहाड़े मेरी मोटरसाइकिल एक अज्ञात बदमाश उसका लॉक तोड़कर नौ दो ग्यारह हो गया जिसका सीसी टीवी फुटेज भी मैं पुलिस को उपलब्ध कराया है लेकिन अब तक चोर पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है।
इस संबंध में जब थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी जी से पक्ष लेना चाहा तो उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो पाया