झारखंड प्रदेश के धनबाद में अपराधियों का मनोबल चढ़ा सातवां आसमान!

कोयला , लोहा, चोरी के बाद, अब भगवान की मूर्तियाँ, मुकुट ,मंदिर के आभूषण तथा गहनों की, की जा रही है चोरी!!

अपराधकर्मियो के तांडव, धनबाद जिले के कानून एवं राजनेताओं पर एक और सवाल खड़ा करती है कि आखिर कब कोई राम आएगा और इस रावण राज का अंत करेगा ?

दैनिक समाज जागरण ,
अनिल कुमार मिश्र ,ब्यूरोचीफ, बिहार- झारखंड प्रदेश।
राजेंद्र मिश्र, ब्यूरोचीफ
उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल, झारखंड प्रदेश।

झारखंड प्रदेश के धनबाद जिले के झरिया में दैनिक समाज जागरण,समाचार पत्र के पाठकों को यह खबर बड़े ही आश्चर्य में डाल देगा की हर दिन अखबार की सुर्खियों में अपराधियों के बढ़ते हुए मनोबल, गोली , बमबारी, कोयला चोरी, लोहा चोरी की तो खबर पढ़ी जाती थी, पर इन दिनों अपराधियों ने मंदिरों को भी नहीं बक्शा है। पिछले रात्रि को कुछअपराधियों ने झरिया सोनार पट्टी स्थित सत्यनारायण भगवान की मंदिर में अपना हाथ साफ कर डाला। इन अपराधियों को ना ही कानून का डर है और नाही भगवान का!

शायद कानून भी अपने हाथ मोड चुके हैं ,इसलिए अपराधियों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ गया है।

मंदिर की पुजारी अशोक पांडे ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बतलाया कि मंदिर से लगभग 70 से 80 हजार रुपये की मूर्तियां , मुकुट, भगवान जी के बांसुरी , लक्ष्मी जी की नथ, संतोषी माता की चांदी का हार एवं अन्य कीमती मुकुट एवं अष्टधातु की मूर्तियां की चोरी की गई है ।

उन्होंने बतलाया की शुक्रवार की आरती के बाद प्रतिदिन की भांति उन्होंने मंदिर को ताला लगाकर अपनी आवास चले गए परंतु दूसरे दिन उन्होंने पाया कि सारे ताले तोड़े हुए हैं और मूर्तियों एवं आभूषण गायब हैं।

    पुजारी अशोक पांडे ने इसकी सूचना मंदिर ट्रस्ट को दी तथा फिर एक बार कानून पर भरोसा जताते हुए इस आश में कि शायद भगवान के लिए कानून के मुड़े हुए हाथ फिर से लंबे हो जाए , इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई ।

इस घटना में स्थानीय भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने भी दु:ख जताया तथा इस घटना की निंदा की।

हर बार की तरह इस बार भी झरिया थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है की सीसीटीवी फुटेज खंघालते हुए हम अपराधियों को ढूंढने का भर्षक प्रयास करेंगे , परंतु सत्य क्या है ? यह तो समय ही बतलाएगी! परंतु यह घटना आज की समाज कानून एवं राजनेताओं पर एक और सवाल खड़ा करती है कि आखिर कब कोई राम आएगा और इस रावण राज का अंत करेगा ?