सांसद ने किया कनहर बांध का निरीक्षण, विस्थापितों की सुनी समस्याएं ।

दैनिक समाज जागरण
संवाददाता आनंद कुमार

दुद्धी सोनभद्र। सांसद छोटेलाल खरवार ने कनहर बांध व पुनर्वास कालोनी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दर्जनों विस्थापितों ने मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। विस्थापित परिवार के लोगों को आश्वासन देते हुए छोटेलाल खरवार ने कहा कि कनहर सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से की गई है। इसमें बड़े पैमाने पर अधिकारियों व ठेकेदारों द्वारा मनमानी कार्य किये गए हैं। पुनर्वास कॉलोनी एवं परियोजना के मुद्दे संसद भवन में उठाएंगे विस्थापितों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का नहीं मिलना यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सपा सरकार द्वारा शुरू की गई कार्यों को भाजपा सरकार ने अनदेखी किया है। विस्थापित कॉलोनी में सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य चिकित्सा आवास कोई भी सुविधाएं समय से नहीं कराई गई। उक्त मुद्दे को संसद भवन में उठाते हुए हम मांग करेंगे कि भाजपा सरकार इन पुनर्वास कॉलोनी विस्थापितों को दुद्धी ब्लाक से जोड़कर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देने का काम करें। छूटे हुए विस्थापित परिवार को सूची में जोड़कर मुवावजा देने का काम करें। परियोजना की शुरुआत अखिलेश यादव व शिवपाल यादव ने कराई है। इसलिए भाजपा सरकार इस परियोजना की निर्माण कार्य को देरी कर रही है। हमारी सरकार 2027 में बनती है तो इस परियोजना से जुड़ी सभी समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा। जिससे सभी किसानों के खेतों में पानी व हर घर नल जल योजना के अंतर्गत पानी की सप्लाई दिया जाएगा।