कार्तिक महोत्सव में चल रहे तीन दिवसीय प्रवचन का हुआ समापन।

राजीब मिश्रा/समाज जागरण, करजाईन(राघोपुर)सुपौल

जिले में राघोपुर प्रखंड अंतर्गत करजाईन बाजार हरिराहा पंचायत में आयोजित कार्तिक महोत्सव में चल रहे प्रवचन कार्यक्रम का सोमवार की देर शाम में समापन हो गया। प्रवचनकर्ता नेपाल से पहुंचे जीवछ बाबा को सुनने के लिए दूर- दूर से श्रद्धालू पहुंचे थे। महोत्सव के अंतिम दिन जीवछ बाबा ने अपने प्रवचन के माध्यम से लोगों को घर की शोभा का अर्थ समझाया। उन्होंने कहा कि घर के अंदर से अशांति, ईर्ष्या और कुविचार को त्याग करने से सुंदरता बढ़ती है। इसलिए घर के अंदर ऐसे वातावरण का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि इस पर विशेष ध्यान देने से घर के बच्चों पर सही प्रभाव पड़ेगा औऱ बच्चे अपने सुंदर भविष्य का निर्माण कर सकेगा।
मेला कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि यहां वर्षों से प्रवचन कार्यक्रम चलता रहा है। प्रवचन कार्यक्रम किए जाने से समाज में एक बहुत बड़ा बदलाव आता है। इसलिए इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष यहां आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संरक्षक व स्थानीय मुखिया खुशबू कुमारी, समाजसेवी विकास कुमार उर्फ टुनटुन, अध्यक्ष नंदकिशोर साह, सचिव संतोष दास, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार वर्मा, मार्गदर्शक रघुवीर भगत, सीता शरण सिंह, प्रदीप भगत, पूर्व मुखिया अमरेंद्र यादव, सदरी मुखिया,सरपंच सुशीला देवी , रमेश यादव, उपेंद्र मंडल, पैक्स अध्यक्ष रमेश कुमार भगत उर्फ मुन्ना, राजेश मंडल, रामकृष्ण साह, प्रशांत कुमार, गोपाल भगत, शंकर भगत, सोनी दास, दिनेश मंडल, शंकर दास, रुन्दी मंडल, रमेश मंडल, राज कुमार मंडल, बलराम मंडल,उमेश साह सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।