श्री शंकर रामलीला समिति द्वारा शिवद्वार धाम में तड़का वध लीला का किया गया मंचन

संवाददाता अरुण पांडेय (गुरूजी) दैनिक समाज जागरण

घोरावल/ सोनभद्र। स्थानीय तहसील में स्थित शिव पार्वती मंदिर शिवद्वार धाम में स्थित रामलीला मंच पर श्री शंकर रामलीला समिति के देख रेख में चल रहे रामलीला के मंचन के दूसरे दिन तड़का बध कि लीला का मंचन हुआ जिसमे काफी संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासियो ने लीला का आनन्द उठाये बताते चले कि तड़का बध का लीला में मारीच दरबार में किरदार कर रहे राजू शुक्ला, सूर्यकांत दुबे, प्रवीण तिवारी, शिवम मिश्रा, गणेश विश्वकर्मा, तड़का का पाठ श्री नंद कुमार मिश्र एड वही नाटक प्रस्तुति में अहम किरदार नंद कुमार दुबे, जगदीश मिश्र एवं शिवशंकर सिंह ने निभाई दर्शक लीला देखकर अत्यंत प्रसन्नचित होकर मीठे मीठे शब्दो से जय श्री राम के नारे लगाकर तालिया बजाकर मंचन कर रहे पत्रों का स्वागत एवं अभिवादन किए श्री शंकर रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीकांत दुबे जी, श्यामविहारी, आशा, सुनील, दिनेश आदि लोगो द्वारा पारस्परिक सहयोग राशी नाटक, मारीच दरबार, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती पर प्रसन्न होकर भेट किए प्रमुख बात ये भी है कि परम्परागत रूप से चल रहे भगवान के रामलीला में स्वo श्यामधर मिश्र, यमुना प्रसाद मिश्र, लालबहादुर शर्मा, गुड्डू विश्वकर्मा, बुलबुल, अंगद विश्वकर्मा आदि लोगो ने बहुत लंबे समय से रामलीला के कार्यभार, प्रबंधन एवं संचालन के अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में सेवा अर्पित किए पंडित स्वo श्यामधर मिश्र के अविस्मरणीय योगदान एवं सेवा को श्री शंकर रामलीला समिति हमेशा स्मरण करती रहेगी तड़का बध लीला के मंचन के दौरान श्रीकांत दुबे, रविंद्र कुमार मिश्र, कृष्ण कांत दुबे ग्राम प्रधान बैजनाथ, सियाराम प्रधान सत्तद्वारी, श्याम बिहारी मेजर थल सेना, किशोर दयालु, बीएन शुक्ला, सच्चितानंद समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply