ब्यूरो चीफ़/ विजय कुमार अग्रहरी।
दैनिक समाज जागरण
म्योरपुर/ सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महा कक्ष में रविवार को युवा प्रशिक्षण शिविर के तीसरे चरण का उद्घाटन माने जाने गांधी विचारक अरविंद अंजुम और साहित्यकार लेखक संतोष कुमार द्विवेदी, शुभा प्रेम ने गांधी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर श्री अंजुम ने कहा कि गांव के विकास और समस्याओं के समाधान में युवाओं की भागीदारी से बदलाव संभव है जरूरत इस बात का है कि उन्हें यह जानकारी और मौका मिले कि हमारा भी पूरा अधिकार है। युवाओं ने समूह में बैठक कर जीवन में आने वाली बाधाओं को चार्ट के माध्यम से रेखांकित किया।और बताया कि लड़कियों को समाज और घर वाले बाहर नहीं जाने देते जिससे वे खुद को कुंठित महसूस करती है। साथ ही नजदीक में कालेज न होने से भी दिक्कत आती है।लड़कों ने आर्थिक तंगी, कालेज की महंगी फीस पढ़ाई में बाधक बताया। इसके पूर्व देव नाथ सिंह ने कैंप का अर्थ बताया है और कैंप तथा मेले के बीच का अंतर की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर विमल कुमार सिंह, प्रदीप पांडेय, राकेश, नीरा देवी, रामजतन शुक्ला, मोनिका यादव, अभिषेक शर्मा, आदि उपस्थित रहे। संचालन राकेश कुमार, ने किया।