मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियो में जुटा पुलिस प्रशासन

समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की माता की प्रथम पुण्यतिथि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। जिसको लेकर प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया।
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के फत्तेपुर खौन्दा (सिंधोरा) स्थित आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के जनसभा खत्म होने के बाद पौने एक बजे हैलीकॉप्टर से पहुचेंगे।
सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने बताया कि लगभग एक घण्टे तक मुख्यमंत्री रहेंगे। इस दौरान दो दर्जन से अधिक मंत्री, सांसद व विधायक भी उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पहुचे आलाधिकारी

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के फत्तेपुर आवास पर आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम मुख्यमंत्री के शामिल होने की सूचना पर पूरे जिले की पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अपरह्न में कैबिनेट मंत्री के गांव पहुचे और तैयारियों में तेजी लाने के साथ आवश्यक निर्देश दिया। अधिकारियों के निर्देश पर हैलीपैड भी बनना शुरू हो गया। मुख्य मार्ग से मंत्री के घर के सड़क को दुरुस्त कराने के साथ व्यापक स्तर पर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर साफ सफाई के साथ फॉगिंग भी कार्य शुरू कर दिया गया।
तैयारियो का जायजा लेने डीएम एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त राजेश सिंह, एडीसीपी आकाश पटेल व डीपीआरओ व बीडीओ के अलावा बड़ी संख्या में प्रशासन के अधिकारी रहे।

Leave a Reply