दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के महुअरी गांव से फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तहार चस्पा किया है थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि टंडवा थाना कांड संख्या 52/22 दिनांक 01 /6/22 धारा 302/201/34 भाo दo विo के अभियुक्त दीपक कुमार एवं अभय कुमार के दरवाजे पर डुगडुगी बजाकर और लोगो की भीड़ इकट्ठा कर इस्तेहार चस्पा किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा की गिरफ्तारी के भय से दोनों काफी दिनों से फरार चल रहे हैं कोर्ट के आदेश पर दोनों अभियुक्तों के घर पर इश्तहार चस्पा किया गया है और अंतिम चेतावनी दी गई है कि या तो कोर्ट में या थाना में आत्म समर्पण कर दें अन्यथा कोर्ट के आदेश पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।यह कारवाई एस आई बिनोद कुमार एवं सशस्त्र बल द्वारा किया गया है।