समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:-, वेद प्रकाश
पटना/ बिहार के अररिया में एएसआई की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान फुलकाहा थाना में पदस्थापित दारोगा राजीव रंजन मल के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह अपनी टीम के साथ अभियुक्त को पकड़ने गए थे, जहां उन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस झड़प में वह नीचे गिर गए। किसी तरह उनको अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनको नहीं बचाया जा सका। अररिया सदर अस्पताल परिसर में फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी है। मृतक दारोगा फुलकाहा थाना में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। वह मूलरूप से मुंगेर जिले नयानगर थानान्तर्गत जानकीनगर गांव के रहने वाले थे। अनिल मल के 42 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन मल पिछले 2 वर्ष से फुलाकाहा थाने में पदस्थापित थे। उनकी मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। राजीव रंजन मल की अगुवाई में पुलिस टीम किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लिए फुलाकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में छापेमारी करने गई थी। अभियुक्त को पकड़ने के दौरान वहां स्थानीय लोगों से झड़प हो गई और राजीव रंजन गिर गए। जिसके बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस से छुड़ा लिया। वहीं, पुलिसकर्मियों ने किसी तरह राजीव रंजन मल को वहां से आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया की बुधवार की देर रात फुलकाहा थानान्तर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत में नरपतगंज के रहने वाले अपराधी अनमोल यादव के आने की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान उसको पकड़कर भी लिया गया था लेकिन वहां मौजूद उसके सहयोगियों ने हमला कर उसे छुड़ा लिया। इसी क्रम में धक्का-मुक्का के दौरान राजीव रंजन अचेत होकर गिर गए। उनको तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हालांकि एसपी ने पीट-पीटकर कर हत्या से इंकार किया है। कल देर रात फुलकाहा थानान्तर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत में नरपतगंज के रहने वाले अपराधी अनमोल यादव को गिरफ्तार करने के लिए फुलकाहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम छापेमारी करने गई थी। अपराधी को पकड़ भी लिया गया था लेकिन उसके सहयोगी वहां जुट गए और जबरन छुड़ा लिया। इसी बीच धक्का-मुक्का के दौरान राजीव रंजन मल अचेत होकर गिर पड़ा। तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।