सौ दिन से लगातार उत्पादन कर रही चौथी इकाई
समाज जागरण
उमरिया। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पालीमें स्थित मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी का संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना फिर एक बार प्रदेश में अपनी अलग पहचान स्थापित कर रहा है।दरअसल यहां के मुख्य अभियंता एच के त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में सभी इकाइयां बेहतर विद्युत उत्पादन का रिकॉर्ड बना रही है। संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना के चौथी नंबर की इकाई ने पूरे सौ दिन लगातार उत्पादन कर चौथी बार अपना रिकॉर्ड बना चुकी है। इसी क्रम में इकाई क्रमांक2 भी अपने पूरे सौ दिन पूर्ण करने वाली है। मुख्य अभियंता एच के त्रिपाठी ने इस सफलता का श्रेय पॉवर प्लांट के सभी अभियंताओं को देते हुए बताया कि पॉवर जनरेटिंग कंपनी के हमारे एम डी मंजीत सिंह के द्वारा समय समय पर हमें अच्छे उत्पादन रिकॉर्ड बनाने के लिए कुशल मार्गदर्शन दिए जाते हैं साथ ही वी सी के माध्यम से अन्य प्रेरणा देकर हमें प्रेरित भी किया जाता है ताकि उत्पादन के क्षेत्र में हम और भी उपलब्धियां हासिल कर सके।
उल्लेखनीय है कि बिरसिंहपुर पाली में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना के सभी इकाई बेहतर उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है जो प्रदेश के लिए खुशहाली से कम नहीं है। बता दें कि विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना का नाम शुरू से ही अग्रणी रहा है जिसमें यहां के प्रबंधन की कार्यकुशलता प्रमुख मानी जाती है।
यूनिट नंबर 4 ने उत्पादन के साथ हासिल की अन्य उपलब्धियाँ
गौरतलब है कि संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना बिरसिंहपुर की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 4 ने 20 अक्टूबर 2024 से लगातार संचालित होते हुए गत दिवस 100 दिन लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया। यूनिट नंबर 4 ने विभिन्न मापदंडों में भी उपलब्धि हासिल की। उक्त यूनिट ने 89044 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर ; पीएएफद्ध 86032 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर पीएलएफद्ध व यूनिट ने 8071 प्रतिशत की ऑक्जलरी
कंजम्पशन एपीसीद्ध की उपलब्धि हासिल की। यह यूनिट वर्तमान में भी सतत विद्युत उत्पादन कर रही है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई व कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना के मुख्य अभियंता एच के त्रिपाठी व यूनिट नंबर 4 के अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई देते हुए उनकी सराहना भी की है।